Creamy white sauce pasta recipe in Hindi – मुह मे पानी आजाए!

Contents hide

स्वादिष्ट सफेद सॉस के साथ टेस्टी पास्ता की रेसिपी

 

रेस्टोरेंट जैसा white sauce pasta recipe in Hindi को घर पर कैसे बनाएं?

आज मैं आपके साथ शेयर करने वाला हु रेस्टोरेंट जैसा स्टाइलिश वाइट सॉस पास्ता रेसिपी इन हिंदी। बच्चे हो या बड़े सभी का फेवरेट है ये पास्ता। ऐसे तो पास्ता हर कोई बनता है घर पर लेकिन वो बात नहीं आती है बनाने में या तो सॉस पूरी तरह से कुक नहीं हो पाता है या तो उतना अमाउंट प्रॉपर उसके हिसाब से नहीं होता है या पास्ता ज्यादा कुक हो जाता है और वो खाने में ड्राई लगता है । तो आज हम ये वाइट सॉस पास्ता का राज इस आर्टिकल में आपको बताने वाले है चलिए तो शुरू करते है white sauce pasta recipe in Hindi।

 

पास्ता बनानेके लिए लगनेवाली सामग्री | Ingredients for white sauce pasta recipe in Hindi

 

सामग्री

प्रमाण

पानी 1 liter
नमक  2 Tbsp
पास्ता  250gm
कॉर्न  ½ कटोरी 
गाजर  1 chopped
प्याज  1 chopped
olives  10 – 12
capsicum 1 ya 2 chopped
लहसुन  6 – 7 पंखुडिया
काली मिर्च  ½ Tbsp
thyne ½ Tbsp
Organo ½ Tbsp
Red chilli flakes ½ Tbsp
दूध  500 ml
मैदा  3 Tbsp
बटर  3 Tbsp
olive oil 1 Tbsp
चीज़  2 piece 
नमक  3/4 Tbsp
Fresh cream 2 Tbsp

 

तो सबसे पहले हमें यहां पर अपने पास्ता को उबालना है। मैं यहां पर पहले मैं पास्ता यूज़ कर रहा हूं, क्योंकि सबसे कॉमनली यही अवेलेबल है और सबको बहुत ही आसानी से मिल भी जाता है। तो आप यहां पर कोई भी भगौना रखे, या कोई भी बड़ा बर्तन ले, लगभग एक लीटर पानी यहां पर डालना है 2 टी चम्मच नमक

 

pot white sauce recipe in Hindi

 

और जब पानी अच्छे से उबलने लग जाएगा तो आप यहाँ पर डाल देना हमारा 250 ग्राम पास्ता। जी हां पानी जब उबलने लग जाएगा तभी डालना।

 

boiled pasta recipe in Hindi

 

अब मुझे पता है बहुत लोग बोलेंगे यार तुमने तो इसमें ऑयल तो डाला ही नहीं है। एक्चुअल में वाइट पास्ता उबालने में ऑयल डालने का कोई यूज़ नहीं है उल्टा वो पास्ता को और अलग-अलग कर देगा। मैंने जैसे पहले भी बताया था की उबलते हुए ऑयल सिर्फ फ्रेश पास्ता में ही डाला जाता है। वैसे उसका ड्राइड पास्ता में डालने का कोई यूज़ नहीं। तो बस आप पास्ता को अच्छे से उबलने दो।

और यह देखो ये कैसे व्हाइट व्हाइट से स्टार्च छोड़ने लग गया है।

 

boiled pasta recipe in Hindi

 

अब ये स्टार्च भी बहुत important होती है इसी वजह से जो हमारी सॉस होती है वो पास्ता को बहुत ही अच्छे से चिपकती है। तो बस within 10 to 15 मिनट depending की आपका पास्ता कैसा है। पास्ता आपका पूरा अच्छे से उबल जाएगा बस आपको ध्यान यहां पर ये रखना की आपको पास्ता लगभग 80% तक पकाना है तो जब आपका पास्ता 80% तक पक जाए तो जब मैं आपको काट के दिखा रहा हूं तो कैसे ये एकदम स्नैप होके नहीं कटता इसमें आपको व्हाइट सी रिंग भी दिख रही होगी सेंटर में, तो जब आपका पास्ता इतना पक जाएगा इसका मतलब ये है की वो पास्ता पक चुका है।

 

white sauce pasta

 

तो उबलते हुए इस पास्ता से आप थोडासा पानी लगभग एक कटोरी पानी आप पास्ता का निकाल लेना और ये हम अपनी व्हाइट सॉस पास्ता में यूज करेंगे ताकि वाइट सॉस के अंदर भी पास्ता का फ्लेवर बना रहे।

 

water boiled with sauce

 

तो जब आपका पास्ता उबल जाए तो इसको अच्छे से छान ले। अब अगर आप चाहते हो की आपका पास्ता थोड़ा सा अलग अलग बने तो आप इसको पानी से धो भी सकते हो।

 

pasta clean

 

वाइट सॉस pasta recipe in Hindi बनाने के लिए हमें कोनसी सब्जिया चाहिए ?

 

मैं चाहता हूं की मेरा ये पास्ता थोड़ा सा अलग अलग बने इसलिए मैंने यहां पर इसे ठन्डे पानी से धो लिया है। ताकि इसका सारा जितना भी एक्सेस स्टार्च है वो सब निकल जाए। पास्ता बनाने के लिए जो सब्जियां मैने ली है वह है थोड़े से frozen corn उनको मैंने पानी में डाल कर रखा है। साथ में लिया है गाजर, एक छोटा सा प्याज, थोड़े से ऑलिव्स और कैप्सिकम

 

vegetables for pasta

 

आप चाहो तो अपनी पसंद की कोई भी सब्जी ले सकते। मैंने प्याज को ऐसे रफली चॉप कर दिया है और गाजर को भी रफली चॉप कर दिया है और कैप्सिकम को भी रफली चॉप कर दिया है।

 

chopped vegetables

 

इसके साथ-साथ आपको चाहिए काफी सारी लहसुन लगभग 6 से 7 लहसुन की पंखुडिया यहाँ पर ली है लहसुन का ही तो मेन टेस्ट है इसमें यहां पर।

 

garlic paste

 

 पास्ता बनाने के लिए कौनसे मसाले लगते है? | What spices are required to make white sauce pasta recipe in Hindi?

 

और साथ साथ आपको थोड़े से मसाले चाहिए होंगे जैसे कि मैंने यहां पर 1/2 टी स्पून काली मिर्च ली है, थोड़े से इटालियन हर्ब्स लिए हैं जैसे की थााइम (thyme) और ओरिगनो (oregano) उसके साथ साथ मैंने यहां पर लिए है थोड़े से लगबघ 1/2 टी स्पून रेड चिल्ली फलैक्स

 

spices for making pasta

 

और पास्ता सॉस बनाने के लिए आपको यहां पर चाहिए होगा 500ml दूध, तीन टेबल स्पून आपको मैदा चाहिए होगा और तीन टेबलपून ही आपको बटर चाहिए होगा।

 

butter milk and Maida

 

मतलब बिल्कुल एग्जैक्ट क्वांटिटी चाहिए आपको बटर और मैदा की तभी आपका पास्ता एकदम बढ़िया बनेगा। तो चलो अब टाइम हो गया इस पास्ता को पकाने का।

 

तो सबसे पहले हम यहाँ पर अपनी सब्जियों को थोड़ा सा सोते करेंगे। तो यहा पर पैन को रखो आप हाई फ्लेम पे या तो मीडियम हाई फ्लेम पे आप रखो और पहले आप यहां पर डालो थोड़ा सा तेल मैं यहां पर ओलिव ऑयल का इस्तेमाल कर रहा हूं लेकिन आप यहां पर कोई भी रिफाइंड तेल इस्तेमाल कर सकते हो

 

oil pan

 

अगर आपको पास्ता का बढ़िया टेस्ट चाहिए तो आप याद रखना की उसमे मक्खन भुना हुआ बिल्कुल भी नहीं होना चाहिए नहीं तो उसका टेस्ट क्रीमी क्रीमी नहीं आएगा। तो सबसे पहले आप यहां पर डालो लहसुन

 

garlic oil fry

 

और जब लहसुन थोड़ा सा भुनने लग जाए फिर आप यहां पर डालो प्याज और प्याज के साथ साथ अब गाजर भी डाल दो तो पहले अपने प्याज और गाजर को थोड़ा सॉफ्ट करना शुरू करेंगे।

 

fry carrot and onion

 

अब इसको थोड़ा सा हिलाओ अच्छे से थोड़ी देर भून लो ध्यान रखना आपको यहां पर प्याज को ब्राउन नहीं करना है आपको यहां पर सिर्फ उनको सॉफ्ट करना है।

 

totally fried onion

 

फिर जब इस स्टेज पर आ जाओ यानि के प्याज थोडेसे सॉफ्ट हो जाए और जो गाजर है वो भी थोड़ी सॉफ्ट हो जाए फिर अब यहां पर डालो हमारी कैप्सिकम और कैप्सिकम को भी थोड़ा सॉफ्ट होने तक आप भून ले।

 

capsicum

 

अब इसको लगभग दौ से तीन मिनट अच्छे से पकाओ मीडियम हाई फ्लेम पर और यह बहुत ही जल्दी सॉफ्ट होंगे। एन्ड में मैंने यहां पर ऑलिव डाल दिए हैं

 

olive added in the pasta

 

और बस आपकी सारी वेजिटेबल्स पूरी तैयार है। तो चलो अब शुरू करते हैं हमारी वाइट सॉस (white sauce Pasta recipe in Hindi ) बनाना।

 

इसे भी पढ़े: घर पर स्वादिष्ट और स्वस्थ चिकन पकोड़ा बनाने की विधि

 

घर पर वाइट सॉस कैसे बनाएं ? विस्तार में बताएं। How to make white sauce recipe in Hindi

 

तो अब पैन को रखना बिल्कुल लो फ्लेम पे मतलब यहां पर एकदम लो फ्लेम चाहिए उसमें आप डालो बटर और बटर को आप मेल्ट करना शुरू करो

 

butter for pasta

 

ध्यान रहे की आपको यहां पर बटर को ब्राउन बिल्कुल भी नहीं करना। व्हाइट सॉस में बटर को ब्राउन बिल्कुल भी नहीं किया जाता। फिर आप यहां पर डालो मैदा बिलकुल इक्वल क्वान्टिटीस ली है जितना टेबल स्पून बटर उतना टेबलपून मैदा

 

Maida for making pasta

 

और अब आप यहां पर मैदे को अच्छे से भुनना शुरू करो वही एकदम लो फ्लेम पे और हा मैं आपको एक रेस्टोरेंट का सीक्रेट भी बताता हूं, यहां पर अब थोड़ा सा जयफल घस के भी डाल देना

 

jaiphul

 

बहुत थोड़ा सा ताकि सॉस को अच्छा सा फ्लेवर बहार आ जाए। यह बहुत सारे शेफ करते हैं आप चाहो तो कर सकते हो, आप चाहो तो इसको स्किप भी कर सकते हो। बस थोड़ा सा भूनना शुरू करो। मैदे को यहां पर ब्राउन नहीं करना आपको बस वेट करना है कि मैदे से खुशबू आणि शुरू हो जाए। बस आपको तब तक पकाना है। बस within few minute आप यहां पर अपना व्हिस्क भी निकाल लो,

 

whisk

 

ध्यान रहे की जब आप इसमें दूध डालोगे तो आपको व्हिस्क का ही यूज़ करना है कोई भी utensil यहां पर चले गा ही नहीं क्योंकि लंप्स निकालने के लिए आपको व्हिस्क का ही यूज़ करना पड़ेगा। तो आप थोड़ा दूध डालो फिर इसको अच्छे से व्हिस्क करो।

 

whisk with milk

 

यह देखो आप जब तक दूध मिल नहीं जाता मैदे के साथ, मैं तब तक इसको व्हिस्क करता जा रहा हूं। फिर आप और दूध डालो और फिर इसको और व्हिस्क करो।

 

whisking for making pasta

 

कन्टीन्यूसेली आपका हाथ चलता रहना चाहिए। बस अब इस बात का ध्यान रखना की लंप्स बिल्कुल भी नहीं होने चाहिए एकदम स्मूथ होना चाहिए। तो जब आप इस स्टेज पे आ जाओ की अच्छे से मतलब मैदे में कोई भी लंप्स ना हो तो अब आप यहां पर ज्यादा ज्यादा दूध डाल सकते हैं। शुरुवात में  हमने थोड़ा-थोड़ा किया था अब हम ज्यादा ज्यादा कर रहे हैं और सारा दूध डाल देंगे और इसको भी व्हिस्क करेंगे तो एकदम देखो कितना स्मूथ सिल्की सी सॉस बनी है। एकदम परेक्ट।

 

silky sauce

 

बस जब यहां पर अपना आधा लीटर दूध डाल दो, दूध अच्छे से व्हिस्क भी कर दो फिर आप यहां पर डालना, हमारा जो पानी हमने निकाला था ना पास्ता से, वो पानी आप यहां पर डाल देना

 

add water with sauce

 

उसको भी अच्छे से स्टर करना और आप यहां पर शुरुआत में ही प्रोक्सेस्सेड चीज़ डाल देना

 

processed cheese

 

शुरुआत में डालने का रीजन ये है ताकि चीज अच्छे से मेल्ट हो जाए और जितनी भी थिकनेस आनी है हमारी सॉस में, जितनी भी इसकी विस्कोसिटी को चेंज होना है हमें पहले ही पता होगा की इतना चेंज आएगा हम उसको आराम से बाद में कंट्रोल भी कर सकते हैं। आप चाहो तो आप यहां पर चीज स्लाइस भी डाल सकते हो।

 

अब बस आपको सॉस को अच्छे से लो फ्लेम पे बॉईल होने देना है जैसे ही उबल आ जाए तो अब पता कैसे चलेगा की हमारी सॉस सही से पकी है या नहीं पकी तो देखो बहुत सिंपल है आप एक स्पून लो और इसको अच्छे से कोट करो और कोट करने के बाद अपनी उंगली से एक लाइन बना दो अगर यह लाइन एकदम स्टेबल रहती है यानि कि ऊपर नीचे नहीं होती तो बस एकदम परफेक्ट है।

 

coat line for sauce

 

इसको फ्रेंच लोग नापे बोलते हैं और हिंदी में हम बोल सकते हैं कि इससे नाप लेते हैं कि सॉस की थिकनेस कैसी है। बस फिर आप यहां पर 3/4 नमक डालेंगे

 

add salt

 

और जो इटालियन हर्ब्स और ब्लैक पेपर का हमने कॉम्बिनेशन बनाया था, इसमें रेड चिली फ्लेक्स भी थे वो भी आप यहां पर डालो,

 

Italian herbs

 

उसको अच्छे से मिक्स करो और अपनी सारी पकी हुई सब्जियां भी इसमें डाल दो।

 

vegetable add in the sauce

 

लगभग सारी चीज हो गई है, बस हमें लास्ट चीज डालनी है वह है हमारा पास्ता। तो यहां पर पास्ता डालो और उसको अच्छे से मिक्स कर दो।

 

add pasta into sauce

 

 

अब इसमें एक और चीज़ डालनी है रेस्टोरेंट में इसका यूज़ हमेशा होता है अब यहां पर थोड़ी सी 2 टेबल स्पून फ्रेश क्रीम डालना

 

fresh cream

 

जो कि पास्ता में हल्की सी स्वीटनेस भी देगी और क्रीमीनेस को और भी बढ़ा देगी। अगर आपको लगता है कि आपका पास्ता बहुत ही गाढ़ा है और आपको इसको पतला करना है तो यहां पर और गरम दूध भी डाल सकते हो थोड़ा-थोड़ा जिससे आप अपनी थिकनेस को पूरा अच्छे से सेट कर सकते हो ये बिल्कुल आपके ऊपर है और अब जल्दी से इसको सर्व कर लेते हैं और सर्व करने के लिए मैंने प्लेट में पहले पास्ता डाला है, उसके ऊपर डाला है थोड़ा सा चीज

 

cheese

 

और उसके ऊपर बाकी गरम-गरम पास्ता ताकि जब इसको उठाएं तो उसमें एकदम चीजी इफेक्ट आए।

 

white sauce pasta recipe in Hindi

 

दोस्तों तो यह थी बहुत ही चीजी और स्वादिष्ट white sauce Pasta recipe in Hindi और इसी बात के लिए एक लाइक तो बनता ही बनता है। चलो ग्रेवी भी हो गई काफी सारी पास्ता भी हो गया तो मुझे कमेंट्स में जरूर बताना आपको ये रेसिपी कैसे लगी और पक्का उन कमेंट को जरूर पूरा करेंगे।

 

अक्सर लोगोसे पूछे जाने वाले सवाल : FAQ  – pasta recipe in Hindi

 

  • पास्ता कौन सी चीज से बनता है?

  1. पास्ता बनाने के लिए मैदा, पानी, और नमक का इस्तेमाल होता है। यह मिलाकर आटा तैयार किया जाता है, जिसको बाद में अलग-अलग आकारों में काटकर पकाया जाता है।

 

  • व्हाइट सॉस पास्ता किसे कहते हैं?

  1. व्हाइट सॉस पास्ता वह पास्ता है जो कि सफेद सॉस के साथ बनाया जाता है। इसमें दूध, मक्खन, मैदा और मसालों का मिश्रण होता है, जिससे यह साधारण पास्ता से अलग होता है।

 

  • पास्ता मैदा से बनता है या सूजी से?

  1. पास्ता में मैदा का प्रयोग होता है, जो कि गेहूं से बनाया जाता है, और सूजी का इस्तेमाल नहीं होता।

 

  • मैक्रोनी और पास्ता में क्या फर्क है?

  1. मैकरोनी और पास्ता दोनों प्रकार के भोजन हैं जो आटे से बने होते हैं, लेकिन उनमें कुछ चीजें हैं जो उन्हें अलग बनाती हैं। मैकरोनी दूध से बनाई जाती है और छोटे गोल सिक्कों की तरह दिखती है,
  2. जबकि पास्ता पानी से बनाया जाता है और लंबे नूडल्स या छोटी ट्यूब जैसे विभिन्न आकार में आ सकता है।
  3. मैकरोनी एक बड़े, गाढ़े नूडल की तरह है जिसे अक्सर इतालवी या पश्चिमी व्यंजनों में उपयोग किया जाता है,
  4. जबकि पास्ता एक छोटा, पतला नूडल है जिसका कई अलग-अलग देशों और संस्कृतियों में आनंद लिया जाता है।

 

  • पास्ता सॉस कितने प्रकार के होते हैं?

पास्ता सॉस विभिन्न प्रकार की किस्मों में आते हैं, जो अलग-अलग स्वाद और बनावट पेश करते हैं। कुछ मुख्य पास्ता सॉस के नाम हैं:

  1. पेस्तो पास्तारेड सॉस पास्ता
  2. मिक्स सॉस पास्ता
  3. मिक्स वेजीटबल पास्ता
  4. वाईट सॉस पास्ता
  5. रेड सॉस पास्ता

ये विभिन्न प्रकार के सॉस विभिन्न तरीकों से पास्ता को स्वादिष्ट बनाते हैं।

 

  • पास्ता खाने से क्या फायदे होते हैं? What are the benefits of eating pasta recipe in Hindi

  1. पास्ता खाना वास्तव में आपके शरीर के लिए अच्छा है।
  2. यह आपको कई तरह से स्वस्थ रखने में मदद करता है।
  3. पास्ता आपको ऊर्जा देता है क्योंकि इसमें कार्ब्स होते हैं।
  4. इसमें प्रोटीन, फाइबर, विटामिन और खनिज भी होते हैं जो आपके शरीर के लिए महत्वपूर्ण हैं।
  5. पास्ता खाने से आपको स्वस्थ वजन बनाए रखने और अपने दिल का ख्याल रखने में मदद मिल सकती है।
  6. यह आपके रक्त शर्करा के स्तर को स्थिर रखकर मधुमेह को नियंत्रित करने में भी मदद कर सकता है।

Leave a Comment