veg cutlet recipe in hindi | हेल्दी और आसान वेज कटलेट रेसिपी इन हिंदी

मकर संक्रांति पर हल्दी-कुमकुम में कुछ स्नैक्स करने हो या फिर बच्चो को कुछ स्नैक्स देना हो तो हम यही विचार करते है की सब पौष्टिक ही हो और कभी कभी तो बच्चोको उनकी मनपसंद चीजों में चुप के से ये सब्जी या फिर वो सब्जी डाल देते है क्यों की हमें लगता है के हमारे बच्चे जो भी खाये वो पौष्टिक ही खाएं तो ऐसा ही कुछ हम आज बनाने जा रहे है जिसका उपयोग आप हल्दी-कुमकुम में स्नैक्स देने के लिए कर सकते है इसमें आप जितना चाहे सब्जिया ऐड कर सकते है और उस रेसिपी का नाम है veg cutlet recipe in hindi। इसे बनाना बहुत ही आसान है और घर में ही आपको सारे इंग्रेडिएंट्स मिलते है तो इन्ही सामग्री से बन जाता है आपका कटलेट। तो चलो बनाना शुरू करते हैं।

 

विधि: veg cutlet recipe in hindi को बनाने के लिए लगनेवाली सामग्री

 

सामग्री

प्रमाण

पैनएक
तेलदो टेबल स्पून
छोटा सा प्याजएक
लहसुनदो टेबल स्पून
अदरकएक
हरी मिर्चएक
बॉईल करके आलूचार
फ्रेंच बीन्सआधा कप
गाजरएक
कैबेजएक
नमकस्वाद अनुसार
मटरआधा कप
लाल मिर्च पाउडरएक छोटा
गरम मसालाआधा छोटा चम्मच
काली मिरिआधा छोटा चम्मच
पुदीनाएक टेबलपून
चाट मसालातीन छोटे चम्मच
हल्दी पाउडरआधा छोटा चम्मच
आमचूर पाउडरएक छोटा चम्मच
मैदाएक चौथाई
कॉर्न फ्लोरदो टेबल स्पून
हरा धनियाबारीक कटा हुआ तीन टेबलस्पून
ब्रेड क्रम्ब्स ( ड्राई ब्रेडक्रम्ब्स )एक चौथाई कप

 

कटलेट बनाने के लिए सबसे पहले मैं यहां पर ले रही हूं एक पैन और अब गैस को ऑन कर लेते हैं।

 

pan for veg cutlet

 

सबसे पहले हम veg cutlet recipe in hindi का मसाला तैयार करेंगे। तो इसके लिए एक तड़का तैयार करना है। यहां पर थोड़ा सा तेल ले मैं ले रही हूं दो टेबल स्पून तेल।

 

add oil in pan

 

यहां पर मैं एक छोटा सा प्याज ले रही हूं मैं इसमें डाल देती हूं बारीक कटा हुआ प्याज और इसे मैंने एकदम बारीक टुकड़ों में कट कर लिया है।

 

chopped onion

 

इसीके साथ मै दो टेबल स्पून लहसुन ले रही हूं।

 

chopped garlic

 

इसे भी मैंने चिली कटर में क्रश कर लिया है। इसी के साथ इसमें मैं ले रही हु अदरक और हरी मिर्च इसे भी मैंने चिली कटर में क्रश कर लिया है।

 

garlic and green chili paste

 

अब इसे सौते कर लेते हैं गैस की फ्लेम हाई रखेंगे और इसे लगातार हिलाएँगे। तेल में पकाया हुआ वेजिटेबल और आलू का जो मिक्सचर होता है वो veg cutlet recipe in hindi को बहुत ही टेस्टी बनता है। तो आप इस तरह से वेजिटेबल कटलेट बनाएं। आप खास ध्यान रखें इसे हाई फ्लेम पर ही सोते करें। लाइट गोल्डन कलर आए तब तक इसे सोते करें।

 

fry all ingredients

 

हमने वो प्याज डालें थे वो अच्छे से सोते हो चुके हैं। अब इसमें डाल देते हैं वेजिटेबल तो यहां पर मैं ले रही हूं आधा कप फ्रेंच बीन्स जिसे मैंने बारिक टुकड़ों में कट कर लिया है।

 

French beans

 

इसी के साथ इसमें लिया है मैंने गाजर, इसे भी बारीक टुकड़ों में कट कर लिया है।

 

chopped carrot

 

कैबेज मैंने एक कप के थोड़ा ऊपर लिया है।

 

chopped cabbage

 

यहां पर, मैंने सारे वेजिटेबल्स कच्चे लिए हैं। अब इसमें मै डाल देती हूं नमक ताकि हमारे वेजिटेबल जल्दी से पक जाए नमक स्वाद अनुसार डालना है।

 

add salt in mixture

 

अब मैं इसमें डाल देती हूं बॉईल किया हुआ आधा कप मटर।

 

boiled peas

 

इसे थोड़ी देर चलाए और बादमे मटर को मैशर की मदद से मैश कर लेते हैं

 

mash boiled peas

 

या आप ऐसा भी कर सकते हैं की इसे चिली कटर में ही बॉईल किए हुए मटर को क्रश कर लें। अब मैं veg cutlet recipe in hindi में डाल देती हूं एक छोटा चम्मच लाल मिर्च पाउडर, आधा छोटा चम्मच गरम मसाला, आधा छोटा चम्मच क्रश करके काली मिरि। यहां पर मैं ले रही हूं एक टेबलपून बारीक कटा हुआ पुदीना, तीन छोटे चम्मच चाट मसाला। इसी के साथ इसमें जाएगा आधा छोटा चम्मच हल्दी पाउडर

 

इसे भी अवश्य पढ़े: कैसे बनाए 30 मिनट में मटर पनीर पुलाव रेसिपी – जानिए अद्वितीय तरीका!

 

add all spices

 

अभी इसे अच्छे से मिक्स कर लेते हैं। मसाला हमारा अच्छे से मिक्स हो चुका है। अब इसमें डाल देती हूं बॉईल किया हुआ आलू यहां पे मैं ले रही हूं चार बॉईल करके आलू

 

boiled potato

 

आलू को बॉईल करते समय आप खास ध्यान रखें की कुकर के अंदर पानी डालकर आलू डालकर वैसे बॉईल नहीं करना है। कुकर के अंदर थोड़ा सा पानी डालें और इसके ऊपर कोई भी एक स्टैंड रख दे। इसके ऊपर छाननी रख दे और इसमें आलू डालकर इसे प्रेशर कुक करें। या तो आप इसे स्टीम भी कर सकते हैं या तो इस तरह से आप बॉईल भी कर सकते हैं ताकि इसमें पानी ना रहे। आलू के साथ मसाला मिक्स कर लेते हैं। आलू को वेजिटेबल और मसाले के साथ अच्छे से पकाएं तभी जाकर veg cutlet recipe in hindi का अच्छा टेस्ट आएगा।

 

potato mix properly

 

अब इसमें डाल देती हूं एक छोटा चम्मच आमचूर पाउडर

 

amchur powder

 

अगर आपके पास आमचूर पाउडर नहीं है तो आप नींबू का रस भी डाल सकते हैं। अब इसे अच्छे से सोते करें और इसमें जितना भी मॉइश्चर है वह जल जाए तब तक इसे पकाएंगे। मसाला हमारा रेडी है। अब इसे ठंडा होने के लिए रख देते हैं। अब हम एक बैटर तैयार कर लेते हैं। तो इसके लिए यहां पर मैं ले रही हूं एक चौथाई कप मैदा,

 

Maida

 

दो टेबल स्पून कॉर्न फ्लोर

 

corn flour

 

अब इसमें स्वादानुसार डाल देती हूं नमक

 

salt

 

अब इसका बैटर तैयार कर लेते हैं। तो यहां पर मुझे पतला बैटर चाहिए, गाढ़ा बिल्कुल भी नहीं चाहिए तो कितना पतला रखना है मैं आपको बता देती हूं। बैटर हमारा रेडी है तो इसे चेक कर लेते हैं चम्मच से इसे चेक कर लेंगे। तो यह जो बैटर है एकदम पतला होना चाहिए। ज्यादा गाढ़ा नहीं रखना है इस बात का खास ध्यान रखें। आप देख सकते हैं की कितना पतला है बैटर हमारा

 

batter for cutlet

 

तो ये बिलकुल रेडी है। मिक्सचर हमारा अच्छे से ठंडा हो चूका है अब मैं इसमें डाल देती हूं बारीक कटा हुआ तीन टेबलस्पून हरा धनिया

 

coriander

 

इसी के साथ इसमें मैं डाल रही हूं एक चौथाई कप ब्रेड क्रम्ब्स यह ड्राई ब्रेडक्रम्ब्स है।

 

bread crumbs

 

अब इसे मैं अच्छे से हाथ से मिक्स कर लेती हु अगर आपके आलू में ज्यादा मॉइश्चर हो, गिला हो, तो आप इसमें ब्रेड क्रम्ब्स थोड़ी ज्यादा क्वांटिटी में भी डाल सकते हैं। ब्रेड क्रम्ब्स डालने के बाद आप एक बार मिक्सचर को चेक कर लें अगर थोड़ा सा मिर्च या नमक कम लगे तब आप थोडासा ऐड कर सकते है।

 

mix all ingredient

 

आलू और वेजिटेबल वाला मिक्सर जो हमने रेडी किया था वह एकदम ठंडा हो तब भी इसमें ब्रेड क्रम्ब्स डालना, गरमागरम में बिल्कुल नहीं डालना है, इसका आप खास ध्यान रखे। आप देख सकते हैं हमारा veg cutlet recipe in hindi का मिक्सचर एकदम परफेक्ट है, हमें ऐसा ही मिक्सर चाहिए था, मैंने आलू स्टीम किए हुए हैं तो इसमें ज्यादा वाटर कंटेंट नहीं था। तो मेरा मिक्सर अच्छे से बना हुआ है, मिक्सर हमारा अच्छे से मिक्स हो चुका है, अब मैं तेल से हाथ ग्रीस कर लेती हूं, अब यह वाला जो मिक्सर है इसका मैं गोला तैयार कर लेती हूं।

 

make a cutlet roll

 

यहां पर मैं ले रही हूं कटलेट का मोल्ड ( लव शेप वाला )।

 

add cutlet in mould

 

आपको भी इस तरह से करना है। वापस मैं एक गोला ले लेती हूं और यह जो कटलेट का मोल्ड है इसमें मैं ये मिक्सचर भर देती हूँ और इसे अच्छे से दबाकर भरना है। इस तरीके से अब इसें ऊँगली की मदद से थोड़ा सा प्रेस करके अंदर का मसाला निकाल देना है।

 

push batter cutlet

 

तो ऐसे ही सारे कटलेेट रेडी कर लेते हैं। अब कटलेट को कोट कर लेते हैं तो यहां पर मैंने कॉर्नफ्लोर मैदे का जो बैटर लिया था इसमें मैं डीप कर लेती हूं।

 

cutlet mix in batter

 

एक हाथ से डीप करना है और दूसरे हाथ से ब्रेेड क्रम्स में कोट करना है।

 

add cutlet in bread crumbs

 

इसे रख देते हैं प्लेट में दूसरा भी कटलेट ले लेते हैं और इसे भी डिप कर देते हैं और दूसरे हाथ से ब्रेड क्रम्स में कोट कर लेते हैं और इसे भी प्लेट में रख देते हैं।

 

bread crumbs cutlet

 

तो ऐसे ही सारे कटलेट रेडी कर लेते हैं और एक साइड में मैंने तेल भी गरम करने के लिए रख दिया है। अभी इस कटलेट में से जितना भी एक्स्ट्रा ब्रेड क्रम्ब्स है वह हाथ की मदद से निकाल देंगे ताकि हमारा तेल खराब ना हो। तो ऐसे ही सारे कटलेट में एक्स्ट्रा जो ब्रेड क्रम्ब्स है वह निकाल देंगे।

 

remove extra breadcrumbs

 

तेल हमारा अच्छे से गरम हो चुका है अब इसे फ्राय कर लेते हैं। तेल अच्छे से गरम हो जाना चाहिए। इसके बाद कटलेट डालने के बाद गैस की फ्लेम को लो कर दे पहले आपको एक कटलेट डालके चेक करना है।

 

add cutlet in oil

 

तेल हमारा परफेक्ट गरम हुआ है अब इसमें मैं कटलेट डाल देती हूँ। अब आप देख सकते हैं कटलेट हमारी कितनी बढ़िया रेडी हुई है और कलर भी एकदम परफेक्ट आया है। तो ऐसे ही सारे कटलेट कर लेते हैं।

 

ready cutlet

 

और एक चीज से veg cutlet recipe in hindi बहुत टेस्टी बनती है और वो है ग्रीन चटनी, टोमेटो केचप और मीठी चटनी के साथ सर्व किया जाये तो।

 

veg cutlet recipe in hindi

 

आप इस veg cutlet recipe in hindi को जरूर ट्राई करें और कमेंट सेक्शन में हमें बताइए की आपको यह रेसिपी कैसी लगी। हमें आपकी कमेंट्स का इंतजार रहेगा और एक रेसिपी के साथ हम वापस आएंगे।

 

Leave a Comment