Best spicy mutton curry recipe : खास नॉन वेज लवर्स के लिए

आसान मटन करी रेसिपी | Spicy mutton curry recipe: घर पर बनाएं एकदम रेस्टोरेंट जैसी

दोस्तों आपने मटन कोरमा की रेसिपी बहुत देखी होगी और मटन मसाला की रेसिपी भी देखी होगी लेकिन इस रेसिपी में (spicy mutton curry recipe) मैंने ध्यान दिया है की थोड़ा अलग टाइप का मटन मसाला बने जिसमे कि बेस हो मटन मसाले का लेकिन जो फ्लेवर्स हो वो कोरमें के आए। दोस्तों आप ये तरीका ट्राई करके देखना एकदम डिफरेंट तरीका है मटन करी रेसिपी बनाने का बहुत आराम से बन जाता है और आपको बहुत पसंद आएगा।

 

बकरे का spicy mutton curry recipe बनाने की विधि :

 

सामग्रीप्रमाण
मटन700 gm
लहसन15 लहसुन की एक कली
अदरक1.5 inch
हरी  मिर्च4 से 5
टोमेटो3
प्याज4
जायफल1
जावित्री1
चक्रफूल1
इलायची2 बड़ी, 4 छोटी
काली मिर्च6 से 7
सरसों के तेल1/4  cup
कश्मीरी लाल मिर्च पाउडर1½ tsp
हल्दी  पाउडर½ tsp
नमक1½ tsp | स्वादानुसार
रोस्टेड  जीरा1 tsp
मीट  मसाला1 tsp
गरम  मसाला1 tsp
पानी2 cup
कसूरी  मेथी2 से 3 tsp
केवरा वाटर1 tsp
धनियास्वादानुसार

 

अब मैंने (spicy mutton curry recipe) मटन करि रेसिपी को बनाने के लिए मैंने यहा पर 700 ग्राम तक मटन लिया है। मैंने यहां पर सीना और नली का ज्यादा इस्तेमाल किया है आप चाहे तो आप यहां पर दस्ती पुठ का भी इस्तेमाल कर सकते हो कोशिश करना बस आप की मटन फ्रेश हो।

 

mutton piece

 

इसके साथ-साथ मैंने यहां पर काफी ज्यादा लहसुन लिया है और डेढ़ इंच तक मैंने यहां पर अदरक का इस्तेमाल किया है।

 

garlic ginger paste

 

इस मसाले की खास बात तो ये है की इसमें मैंने चार-पांच मिर्ची ली हैं, तीन टमाटर है लेकिन प्याज की क्वांटिटी ज्यादा है और प्याज को अलग तरीके से पकाया गया है। तो ये जो दो प्याज है इनको आपको स्लाइस में करना है और बाकी बचे चार प्याज इसकी आपको प्यूरी बनानी है।

 

onion tomato and chili

 

हमें कौनसे स्पेशल खड़े मसालों का यूज़ करना चाहिए spicy mutton curry recipe बनाने के लिए ?

 

खड़े मसालों में मैंने एंड में थोड़ी सी जायफल और जावित्री डाली है। लेकिन शुरुआत में जो खड़े मसाले डाले हैं, उसमें चक्रफूल है, दो बड़ी इलायची है, चार छोटी इलायची है, लौंग है, दालचीनी है, साथ में काली मिर्च भी है।

 

mutton curry spices

 

सबसे पहले काम आप यह कर देना कि प्रिपरेशन कर लेना तो प्रिपरेशन के लिए प्याज को आप हाफ में करके स्लाइसेस कर लेना और स्लाइसेस कर लेने के बाद इसे क्रश जरूर कर देना ताकि प्याज अच्छी तरह से पक पाए।

 

onion crush

 

उसके बाद मैंने यहां पर बस मिक्सी में चार प्याज को हल्का सा काटके डाला है साथ में लहसुन-अदरक डाल दिया है

 

onion mixer

 

और मिक्सी में इसकी प्यूरी बना ली है और हाँ थोड़ा सा पानी जरूर डाल देना नहीं तो इसको आप ग्राइंड नहीं कर पाओगेे।

 

puree of onion

 

और लगे हाथ जब मिक्सी में प्याज ग्राइंड हो रहे हैं साथ ही साथ आप यहां पर टमाटर और मिर्चियों को भी ग्राइंड कर देना।

 

tomato puree

 

दोस्तों ध्यान देना कि मैंने प्याज के साथ-साथ डाला है लहसुन-अदरक को और टमाटर के साथ मैंने यहां पर डाला है हरी मिर्च को। ये जो मटन मसाला जो बनाना है इसको थोड़ा सा किक वाला बनाना है थोड़ा सा मसालेदार फील होना चाहिए।

 

इसे भी पढ़े: क्रिस्पी चिकन पकोड़ा रेसिपी | chicken pakora recipe in Hindi

 

प्रेशर कुकर में spicy mutton curry recipe कैसे बनाएं ?

 

इसलिए मैंने यहां पर सरसों के तेल का इस्तेमाल किया है। अगर आप नहीं करना चाहते तो आप नार्मल रिफाइंड ऑयल का भी इस्तेमाल कर सकते हो, देसी घी का भी कर सकते हो लेकिन अगर स्ट्राइंग फील चाहिए तो सरसों के तेल का इस्तेमाल करना। तो इसलिए मैंने यहां पर सरसों के तेल का इस्तेमाल किया है लगभग 1/4 कप सरसों का तेल चाहिए होगा

 

mastered oil

 

क्योंकि ये सरसों का तेल है कच्चा है तो पहले इसको थोड़ा सा जलाना पड़ेगा तो हाई फ्लेम पर जब तक इससे धुआं निकलने नहीं लग जाता तब तक इसको पका लेना और जैसे ही धुआं निकलने लग जाए आप गैस को बंद करना, थोड़ा सा तेल को ठंडा होने देना और फिर यहां पर प्याज डाल देना जो स्लाइस किए थे वो

 

fry onion with oil

 

दोस्तों यहां पर आपको प्याज को गोल्डन ब्राउन होने तक पकाना है। कलर आना चाहिए प्याज में तभी वो फ्लेवर आएगा, मीठा पन एक टेक्सचरसा निकल कर आएगा नहीं तो आपके मटन मसाला में वो बात नहीं आएगी। आप हिलाते रहना बीच-बीच में और थोड़ी ही देर में लगभग पांच-सात मिनट में प्याज का गोल्डन ब्राउन कलर हो जाएगा।

 

fried onion in cooker

 

जब आप  इस स्टेज पर आ जाओ तो देखो अच्छा खासा कलर आना शुरू हो गया है तो इसको अगर हम और पकाएंगे तो ये जल जाएगा। तो अब आपको क्या करना है फटाफट से यहां पर खड़े मसाले डाल देना है। ये देखो काली मिर्च भी डाल दी  इसके साथ-साथ आप यहां पर जो प्याज और अदरक लहसुन की प्यूरी थी इसे भी डाल देना। अब क्योंकि आपने प्यूरी कर दी है तो आपको प्रोटेक्शन के लिए भी कुछ चाहिए होगा। तो आपको इसको ढक कर ही पकाना पड़ेगा। तो मैंने तो कुकर के ऊपर प्लेट रख दी है

 

plate cover

 

और उसको पाँच मिनट बस ढककर पकाने के लिए छोड़ दिया है मीडियम फ्लेम पर एक दो बारी आप इसको स्टर जरूर कर देना और जैसे ही इन प्याज में हल्का सा कलर आना शुरू हो जाएगा तो यहां पर आप मटन डाल देना

 

mutton curry recipe in hindi

 

और मटन डालते ही आप यहां पर डेड चम्मच कश्मीरी लाल मिर्च पाउडर डाल देना और साथ-साथ आधा चम्मच तक हल्दी पाउडर डाल देना।

 

masala with mutton

 

इस टाइम पर कश्मीरी लाल मिर्च पाउडर और हल्दी पाउडर डालने का फायदा ये होता है की कलर बहुत निखरकर आएगा ग्रेवी का और क्योंकि आप मटन को भुनोगे तो मटन से टेक्सचर भी निकल कर आएगा। थोड़ी देर आप इसको ढककर जरूर भूनना दोस्तों इससे फ्लेवर डेवलपमेंट भी होती है और जो भूनाई होती है ना मटन की वो एकदम सही से होती है।

 

fried mutton

 

अभी बेसिकली मटन अपना हल्का हल्का पानी छोड़ेगा और पाँच से सात मिनट के बाद जब आप ढक्कन खोलोेगे तो देखना की हल्का-हल्का पानी रिलीज होना शुरू हो गया।

 

mutton release water

 

बस इस स्टज पर आपको पकाना है फिर आप यहां पर टमाटर और हरि मिर्च की प्यूरी थी ये डाल देना क्योंकि टमाटर डेल हैं तो आपको यहां पर नमक को भी डालना है।

 

mutton salt

 

ये सब डालकर अच्छे से आप यहां पर मिला देना इसको। ध्यान रहे अभी भी गैस हाई फ्लेम पर है मैंने लो फ्लैम पर नहीं करी है हाई फ्लेैमम पर ही आप यहाँ पर पकाना है और क्यूंकि हम यहां पर ढक-ढक के पका रहे हैं तो हम एक फायदा और उठा सकते हैं जैसे की जितने मसाले हैं उनको इस टाइम पर डाल सकते हैं। जैसे की मैंने यहां पर एक बड़ा चम्मच धनिया पाउडर डाला है, जीरा डाला है एकदम रोस्टेड जीरा पाउडर है साथ साथ आप यहां पर एक बड़ा चम्मच मीट मसाला डाल देना और एक छोटा चम्मच गरम मसाला इसी टाइम पर डाल देना।

 

meat masala

 

अब दोस्तों मसाले में अब आराम आराम से मटन जब भुनेेगा ना और जब टमाटर पकेगा और प्याज की जो अलग-अलग टेक्सचर है वो बिल्कुल ही अलग फ्लेवर आपकोें निकालकर देंगे। ढककर बस आप इसको पाँच मिनट तक अच्छे से पकने देना जब तक इससे तेल हल्का हल्का अलग होना शुरू नहीं हो जाता और मटन थोड़ा-थोड़ा गलना शुरू नहीं हो जाता। चेक जरूर कर लेना दोस्तों एक फोक से।

 

fork with mutton

 

अब ये देखो मटन अभी थोड़ा सा फॉर्म होना शुरू हो गया है यानी की इससे पानी काफी निकल चुका है और अब पकना शुरू हो गया है। इस टाइम पर आप थोड़ा टेस्ट करके देख लेना अगर नमक कम हो तो डाल देना नहीं तो वैसा ही रख देना। अगर आपको मिर्च मसलो की कुछ भी कमी लग रही हो तो इस टाइम पर आप 100 प्रतिशत तक इसमें चेंजस कर सकते हो क्योंकि अब इसके बाद आपको यहाँ पर पानी डालना है लगभग डेढ़ से दो कप पानी मैंने यह पर डाला है।

 

add water in mutton

 

प्रेशर कुकर में spicy mutton curry recipe को पकने में कितनी सिटी लगती है ?

 

आप अपने प्रेशर कुकर के हिसाब से डालना और उसके बाद बस आप ढक्कन लगाना और आपने बस यहाँ पर चार से पाँच सीटी लगानी है। ध्यान रहे पहली सिटी आपने हाई फ्लैम पर लगानी है, हाई फ्लैम पर प्रेशर बन जाएगा और फिर आप गैस को लो कर देना और आराम से तीन से चार सीटियां और लगने देना मतलब टोटल चार से पांच सिटी में मटन बहुत बढ़िया तरीके से गल जाता है।

 

pressure cooker

 

अब बस प्रेशर कुकर को पुरी तरीके से ठंडे होने देना है जब पुरी तरीके से ठंडा हो जाएगा प्रेशर कुकर फिर आप यहां पर ढक्कन खोलना और चेक करना है की तैयार हो गया है या नहीं, यह देखो ऑलमोस्ट तैयार है

 

mutton curry recipe

 

अभी भी थोड़ी सी चीजें डालनी है दोस्तों लेकिन अभी यह देखो कलर तो बहुत अमेजिंग है ही। तेल एकदम अलग हो गया है और मटन देखना बढ़िया तरीके से गल चुका होगा मटन। इस टाइम पर आपकी मेहनत भी कम और आप बड़ी-बड़ी क्वांटिटी में भी बहुत आराम से बना सकते हो चाहे ईद में बना रहे हो या किसी और फंक्शन के लिए बना रहे हो। अब इस टाइम पर लास्ट चीज जरूर डाल देना जो इसको कोरमें और मसाले का जो कांबिनेशन जो बनाएगा वो जरूर दाल देना और वो है थोड़ी सी कसूरी मेथी,

 

kasuri methi with spicy mutton curry recipe

 

ज्यादा नहीं थोड़ी सी डालनी है मेरे को बहुत पसंद है इसलिए मैंने ज्यादा डालि है। आप को जितनी पसंद है उतनी ही डालना। अब इसमें थोड़ी सी जावित्री डाल देना और थोड़ा सा जायफल घिस के दाल देना, थोड़ा सा ही डालना, ज्यादा मत डालना, नहीं तो बड़ा ओवर पावरिंग हो जाएगा। और लास्ट में मैंने यहां पर kewra water डाला है।

 

kewra water

 

दोस्तों spicy mutton curry recipe बिल्कुल तैयार है इसमें से आपको बहुत ही यूनिक फ्लेवर निकल कर आएगा क्योंकि इसमें मैंने बिल्कुल अलग ही कांबिनेशन बनाकर डाला है और ये लास्ट में मैंने इसमें थोडासा डाला है कोरिएंडर यानि धनिया डाला है।

 

coriander for spicy mutton recipe

 

इसको बनाना तो बिल्कुल बनता है आई होप आपको ये रेसिपी पसंद आई हो अगर आपको पसंद आई हो तो आपको इस आर्टिकल को लाइक करना है और अपने दोस्तों के साथ शेयर भी करना है।

1 thought on “Best spicy mutton curry recipe : खास नॉन वेज लवर्स के लिए”

Leave a Comment