10 मिनट में बनाये स्वादिष्ट खमन ढोकला रेसिपी इन हिंदी

परिचय : स्वादिष्ट ढोकला रेसिपी इन हिंदी | dhokla recipe in Hindi

खमन ढोकला रेसिपी इन हिंदी (dhokla recipe in Hindi) गुजरात का एक प्रमुख व्यंजन है जो अपने चमकीले रंगों, स्वादिष्ट चाय और फूली हुई बनावट के लिए जाना जाता है। यह व्यंजन बेसन और दही को हल्दी, इमली और विभिन्न मसालों के साथ मिलाकर बनाया जाता है।  खमन ढोकला बनाने के लिए आमतौर पर सूजी या मूंग बेसन को दही के साथ मिलाया जाता है और हल्दी, नमक और इमली जैसे स्वाद बढ़ाने वाले पदार्थों का उपयोग किया जाता है। फिर इस मिश्रण को किण्वित करके रखा जाता है और फिर भाप देकर तैयार किया जाता है।  खमन ढोकला की खासियत इसमें विशेष रूप से व्यवस्थित तारों पर परोसे गए जीवित तिल, करी पत्ते और नारियल का उपयोग है जो इसे एक स्वादिष्ट और आकर्षक व्यंजन बनाता है। चाय या गर्म पेय के साथ चटनी के साथ उपयुक्त, खमन ढोकला भारतीय व्यंजनों के सागर में एक अद्वितीय स्थान रखता है।

 

gujrathi dhokla recipe in hindi

 

ढोकला रेसिपी इन हिंदी (dhokla recipe in hindi ) के लिए सामग्री :

सामग्री                   

                 प्रमाण

बेसन2 1\3 कप
नमक1/2 टिस्पून
हल्दी1/4 टीस्पून
निम्बूका रस1 चम्मच
पानी2 ग्लास
बेकिंग पाउडर1 टेबल स्पून
बेकिंग सोडा1/4 टेबल स्पून

 

 

तड़के के लिए सामग्री :ढोकला रेसिपी इन हिंदी (dhokla recipe in hindi)

 

सामग्री                   

प्रमाण

तेल1 टेबल स्पून
राइ1 टेबल स्पून
कढीपत्ते7
हरी मिर्च4-5
चीनी3-4 चम्मच

 

इसे भी पढ़े :लाजवाब पनीर पराठा रेसिपी इन हिंदी (paneer paratha recipe in hindi) में कैसे बनाये ?

 

आज की जो रेसिपी है वो बहोत ही दिलचस्प और बेहतरीन है और जो सब लोगो को पसंद आएगी जी हां आपने सही सुना मैं आज आपको बताने जा रही हु ढोकला रेसिपी इन हिंदी में (dhokla recipe in hindi) ये जो रेसिपी है वो सभी को पसंद आती है जैसे की बच्चो , बूढ़ों और सभी तरह के लोगो को, आइये तो इसके बारे में विशेष रूप से जान लेते है । ढोकले को स्पॉन्जी बनाने से वो खाने में बहोत ही सॉफ्टी लगते है तो बिलकुल होटल जैसे ढोकला मैं आपको आज बनाना सिखाती हूँ । ढोकला बनाने के लिए हमने यहाँ पे लिया है 2 1\3 कप बेसन और इस बेसन के लिए हमें 1/2 टिस्पून ऐड करेंगे नमक, 1/4 टीस्पून हल्दी ऐड करेंगे ( इससे कलर अच्छा आता है ) और इसके अलावा मै इसमें 1 चम्मच निम्बूका रस ले रही हूँ और इसका हम बैटर बनाएंगे ।

 

gujrati dhokla recipe

 

यहाँ पे हम पानी थोड़ा थोड़ा करके ऐड करेंगे एक बात ध्यान में रखिएगा की इसके गुठलिया नहीं बननी चाहिए और अच्छी मिक्स करके हिलाते रहना है । इसे बहोत ज्यादा थिक भी नहीं रखना है और ज्यादा पतला भी नहीं रखना है

 

suzi besan dhokla recipe

 

अब हम इसे तक़रीबन आधे घंटे के लिए रेस्ट करके रखना है, इसके बाद मै यहाँ पे ले रही हूँ एक केक टिन, अगर आपके पास केक टिन नहीं है तो आप इसके जगह पर कोई और दूसरा बर्तन ले सकते है इस बर्तन को मै सभी तरह से तेल लगाके ले रही हूँ और अब इसे साइड में रख देते है ।

 

cake tin for dhokla recipe

 

क्या हम खमण ढोकला रेसिपी इन हिंदी (dhokla recipe in hindi) कुकर में बना सकते है क्या ?

जी है पिलखुल बना सकते है आज मई आपको कुकर में की ही रेसिपी बता रही हु। अब हम कुकर में 2 ग्लास पानी डाल देंगे और इसमें मैंने एक स्टैंड रख दिया है

 

cooker for dhokla recipe in hindi

 

और अब कवर करके हम इसे प्री हीट करनेके लिए रख देंगे इस तरह से पानी में जब तक बॉईल नहीं आ जाता तब तक हम इसे ढकके इसको बॉईल करेंगे और जो प्रेशर कुकर का ढक्कन है उसका जो व्हिसल है उसे हम निकाल देंगे । तो ये आधा घंटा हो चूका है और अब हम अपने बैटर को चेक करके लेते हैं ये पहलेसे काफी फ़ैल गया हैं और अब हम इसमें एक टेबल स्पून पानी ऐड करेंगे क्योंकी मुज़हे ये पहलेसे थिक लग रहा हैं और अब इसे मिक्स कर लेंगे । तो चलिए अब इसमें फटाफट से डाल लेते हैं बेकिंग पाउडर ( 1 टेबल स्पून ) और बेकिंग सोडा ( 1/4 टेबल स्पून ) और इनको अब जल्दीसे मिक्स कर लेंगे ।

 

dhokla recipe in hindi with baking soda

 

मिक्स करने के बाद हम इसे केक टिन में डालेंगे, केक टिन को हमने पहलेसे ही तेल लगाके रखा हैं अब इसमें ये मिक्सचर डाल देंगे

 

khaman dhokla recipe in hindi

 

अब इसे थोड़ा हिलाके हम प्रेशर कुकर में रख देंगे जहाँ पे हमारा पानी गरम हो चूका हैं कुकर में रखते वक़्त सावधानी बरतिएगा क्योंकी पानी गरम रहता हैं और बाफ जो हैं वो गर्म होती हैं इसके ऊपर से अब हम ढक्कन लगा देंगे इसे करीब 20 मिनट तक मीडियम फ्लेम पे रख देना हैं ।

 

dhokla recipe in cooker

 

अब इसको हम निकाल देंगे और ये बहोत ही अच्छी तरह से हमारा ढोकला बेक हुआ हैं बहोत ही स्पॉन्जी ढोकला बनके तैयार हो चूका हैं तो अब इसे रेस्ट करनेके लिए छोड़ देते हैं पूरा ठंड कर लेते हैं ।

 

khaman dhokla

 

तब तक हम आगे बनायेगे ढोकले का तड़का तो इसमें मैंने 1 टेबल स्पून तेल लिया हैं , इसमें ऐड करेंगे 1 टेबल स्पून राइ, 6-7 कढीपत्ते अब इसे थोड़ी देर तड़क जाने दो,  इसमें ऐड करेंगे 1 कप पानी, 4-5 हरी मिर्च , 3-4 चम्मच चीनी ऐड करेंगे

 

dhokla tadka

 

इसको पूरी तरह हैं मेल्ट होने देना हैं और इसके बाद अब हम गैस को बंद कर देंगे , अब ऐड करेंगे एक निम्बू का रस ( निम्बू का रस फ्लेम बंद करने के बाद ही ऐड करेंगे ) इसे हल्कासा ठंड करेंगे तब तक हम ढोकले को काट लेते हैं ( डाइस की पीसेस की तरह काटना हैं ) इस ढोकले को ठंडा होने के बाद ही काटे अब इसके ऊपर जो हमने चाशनी बनाई है वो डालेंगे इसे 15 से 20 मिनट तक इसपर चाचणी ऐसे ही रख कर छोड़ देंगे अब ये ढोकला रेसिपी पूरी तरह से बनके तैयार है । इसे आप अपनी मर्जीसे सर्व करियेगा और कैसे लगी आपके सुज़हव हमें बताइयेगा ।

 

ढोकला रेसिपी इन हिंदी (dhokla recipe in hindi) के बारे में अकसर पूछे जानेवाले सवाल ?

 

ढोकला बनाने में कितना टाइम लगता है?

  • ढोकला बनाने में समय विभिन्न तरीकों और रेसिपीज़ के आधार पर बदल सकता है। सामान्यत: एक साधारित ढोकला रेसिपी के लिए, बेसन, सूजी, और दही का मिश्रण तैयार करने में लगभग 10-15 मिनट लग सकते हैं। फिर इसे फैमेंट होने के लिए १-२ घंटे के लिए छोड़ देना पड़ता है।
  • स्टीमिंग के लिए समय भी जुड़ता है, जो आमतौर पर 15-20 मिनट का होता है। इसके बाद, ढोकला ठंडा होने में और १०-१५ मिनट का समय लेता है। इसके बाद, ढोकला को काटकर परोसा जा सकता है।

इसलिए, कुल मिलाकर एक साधारित ढोकला रेसिपी इन हिंदी (dhokla recipe in hindi) बनाने में लगभग 2.5-3 घंटे का समय लग सकता है।

 

ढोकला को फूला हुआ बनाने वाला क्या है?

  • ढोकला वह आहार है जिसमें स्वाद, संवेदना, और प्यार का मिठास सा आभास होता है। जब वह फूला हुआ बनता है, तो वह नहीं केवल एक खास व्यंजन होता है, बल्कि एक बात-बात पर दिल बहुत खुश होता है।
  • ढोकला को फूला हुआ बनाने की प्रक्रिया न केवल उसकी मुलायमी और उसका स्वाद बढ़ाती है, बल्कि यह भी एक आत्मीय समय का संग्रह है। आत्मीय इसलिए क्योंकि हर तारा से, हर स्वाद से, हर फूटे बुद्धि से बना होता है।
  • ढोकला का फूला हुआ रहना उसकी पूर्णता का परिचायक है। जब आप उस पहले कटे हुए टुकड़े को देखते हैं, और उससे निकलने वाली बू आपकी इंद्रियों को संवेदनशील कर देती है, तो आपका मनोबल अद्वितीय ऊँचाइयों तक पहुँच जाता है।
  • ढोकला को फूला हुआ बनाने से नहीं, बल्कि उसमें छुपी एक माँ की मेहनत, प्यार, और देखभाल की खोज होती है। वह नहीं सिर्फ एक खाद्य पदार्थ होता है, बल्कि एक आत्मा की भावना है जो हर चुटकुले, हर मुसीबत, और हर खुशी को साझा करने का एहसास कराता है।

1 thought on “10 मिनट में बनाये स्वादिष्ट खमन ढोकला रेसिपी इन हिंदी”

Leave a Comment