biscuit cake recipe in Hindi

अगर आपको biscuit cake recipe in Hindi को बनाना है और ज्यादा मेहनत या ज्यादा सामान नहीं खरीदना है तो फटाफट एकदम सस्ते वाले बिस्कुिट से ये केक बनाए वो भी प्रेशर कुकर में बिना मेहनत के, बिना खर्चे के। इसको बनाने के लिए आपको कुछ सामग्री लगेगी जिसे हमने इसे निचे टेबल में दी है।

 

biscuit cake recipe in Hindi  को बनाने में लगनेवाली सामग्री :

 

सामग्री

प्रमाण

प्रेशर कुकर या कढ़ाईएक
नमकस्वादानुसार
मारी गोल्ड / ओरियो बिस्कुटएक पैकेट
चीनीआधा कप
कोको पाउडरएक चौथाई कप
घी या बटरएक चौथाई कप
दूधआधा कप
इनोएक पैकेट
केक टिनएक
बटर पेपरएक
काजू5
बादाम8
पिस्ता6
चेरी8
ब्लैक किशमिश10

 

तो चलिए शुरू करते हैं आज की हमारी स्पेशल बच्चो के पसंद की biscuit cake recipe in Hindi। तो केक बनाने के लिए सबसे पहले हम प्रेशर कुकर या कढ़ाई को हल्का गरम कर लेंगे।

 

kadhai

 

तो यहां पर इसमें नमक डाल दें और नमक को अच्छे से स्प्रेड कर ले

 

salt

 

अब इसे ढक के दस मिनट के लिए मीडियम फ्लेम पे गरम होने दें।

 

cover top cap

 

तो जब तक यह गरम हो रहा है तब तक हम केक का बैटर बना लेते हैं। तो biscuit cake recipe in Hindi को बनाने के लिए मैंने यहां पर मारी गोल्ड बिस्कुट का पैकेट लिया है।

 

biscuit packet

 

आप यहाँ पर कोई भी बिस्कुट का इस्तेमाल कर सकते हैं। तो यहां पे ये जो पैकेट लिया था जिसकी दो लाइन हमें इस्तेमाल करेंगे मतलब एक लाइन में सोलह से सत्रह के करीब बिस्कुिट होते हैं तो यहां पर दो लाइन इस्तेमाल करें। एक परफेक्ट केक बनाने के लिए।

 

cut biscuit

 

तो यहां पर अगर आपको बड़ा केक बनाना है तो तीनों लाइन इस्तेमाल करें। अब हम क्या करेंगे की इसमें डाल देंगे चीनी, तो आधा कप आप इसमें चीनी डाल दें।

 

add sugar

 

इसके साथ हम इसमें एक चौथाई कप कोको पाउडर डाल देंगे

 

cocoa powder

 

अगर आपको चॉकलेट फ्लेवर नहीं बनाना है तो कोको पाउडर को स्किप कर सकते हैं। अब हम इन सबको ग्राइंड कर लेंगे तो यहां पे जार का ढक्कन बंद करें और इसका एक फाइन पाउडर बना ले तो यहां पे मैंने बिस्कुट को ग्राइंड कर लिया है।

 

make a biscuit powder

 

अब हम इसे एक मिक्सिंग बाउल में निकाल लेंगे

 

bowl for biscuit power

 

और इसके बाद हम इसमें डाल देंगे घी तो यहां पे एक चौथाई कप घी या बटर जो आपको पसंद है वो आप इसमें एड करें

 

ghee or butter

 

आप चाहे तो इसमें कुकिंग ऑयल का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। फिर हम इसमें दूध डाल देंगे

 

milk

 

तो यहां पे biscuit cake recipe in Hindi को बनाने के लिए पहले आधा कप दूध डाला है हमने। दूध जो है वो आप हिसाब से डाले एक ही बार ज्यादा दूध नहीं डाले थोड़ा सा दूध डाल के मिक्स करें और उसके बाद ऐसे दो से तीन बार आप दूध ऐड करें। दूध मिलाते वक्त आपको एक बात का ध्यान रखना है की बैटर को पतला नहीं करना है, बैटर को गाढ़ा ही रखना है

 

mix properly

 

इसे भी पढ़े: 6 Sweet Recipes For Fast

 

तो इसीलिए दूध आप इसमें थोड़ा-थोड़ा करके मिलाए दूध की जगह पानी का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। अब हम इसमें डाल देंगे एक पैकेट इनो

 

blue packet Eno

 

तो यहां पे ब्लू वाला इनो डाल दें और इसके ऊपर थोड़ा सा पानी डाल दें। फटाफट आप इसे मिलाए और उसके बाद बेक होने के लिए रख दें। इनो या बेकिंग पाउडर डालने के बाद मिक्सर को बहुत ज्यादा देर तक बाहर नहीं रखें।

 

baking powder

 

अब इस मिक्सचर में आप अपने मनपसंद के ड्राई फ्रूट्स या नट्स डाल दे।

 

dry fruits

 

रेडीमेड मिक्स ड्राई फ्रूट भी मिलता है ड्राई फ्रूट्स की दुकान पे या फिर आप सिर्फ काजू, बादाम या पिस्ता इस्तेमाल करें। थोड़े से चेरी है तो डाल दे ताकि क्रिसमस वाली फील आए

 

cherry

 

और इसके बाद मिलाकर हम इसे बेकिंग ट्रे में डाल देंगे। तो बेकिंग ट्रे में मैंने पहले से बटर पेपर लगा के रखा है और इसके ऊपर थोड़ा सा घी लगा दिया है किनारो पे। तो हम इस बैटर को इस बेकिंग ट्रे में डाल देंगे।

 

mix baking powder

 

यहां पर आप देख सकते हैं कि मिक्सचर को मैंने कितना गाढ़ा रखा है। अब हम इसे ऐसे लेवल कर देंगे।

 

labeling mixture

 

इसके बाद आप इसे हल्का सा टैप करें और उसके बाद इसकी सजावट कर दें। तो biscuit cake recipe in Hindi के सजावट के लिए ना मैंने यहां पर यह सारे ड्राई फ्रूट्स रखें हैं, काजू रखा है, बादाम रखा है, ब्लैक वाले किशमिश रखें है। इसके साथ मैंने यह बाकी जो ड्राई फ्रूट्स आते हैं ना कलर वाले, वह सब भी रखें चेरी के साथ। तो यहां पर यह सारे इसके ऊपर सजा दें।

 

mixing all dry fruits

 

तो हम चलते है इसे बेक करने की प्रोसेस में, तो प्रेशर कुकर हमारा प्री हिट हो चुका है। सेंटर में एक स्टैंड रख देंगे

 

stand

 

और उसके बाद सावधानी से ये केक टिन रख देंगे।

 

baking cake

 

अब प्रेशर कुकर का ढक्कन लगा दे और एक बात ध्यान रहे की रबर और सिटी नहीं लगनी चाहिए।

 

pressure cooker

 

अब हम इसे तीस मिनिट्स लो मीडियम फ्लेम पर बेक होने देंगे। तीस मिनट बाद मैंने प्रेशर कुकर का ढक्कन खोला तो किनारो से तो केक सेट होता दिख रहा है लेकिन सेंटर से हल्का सा सॉफ्ट लग रहा है।

 

check cake is cooked

 

तब हम इसे लो फ्लेम पे दस मिनट और बैक करेंगे तो टोटल यहां पर मैंने चालीस मिनट इस केक को बेक किया है। तो यहां पर केक जो है वो अच्छे से बेक होता हुआ दिख रहा है। तो हम यहां पर टूथपिक डाल के इसे चेक कर लेंगे।

 

check cake is baked using toothpick

 

तो यह हमारा टूथपिक जो है, एकदम ड्राई निकला है। तब हम इसे निकाल लेंगे और इसे ठंडा हो जाने देंगे। उसके बाद हम इसे डिमोल्ड करेंगे। तो जब यह ठंडा हो जाएगा ना तभी आप इसे केक टिन से निकाले, कभी भी गर्म केक को आप टिनसे नहीं निकाले नहीं तो वो टूट जाएंगे। तो यहां पर किनारो को ऐसे नाइफ से स्क्रैच कर ले

 

scratched using knife

 

और इसके बाद हम इसके ऊपर एक प्लेट रख के और इसे ऐसे फ्लिप कर देंगे।

 

flip tin

 

तो यह हमारा केक जो है वह बहुत ही आसानी से निकल गया और यह देखिए बेस में भी एकदम सही से बेक हुआ है, ना ही overcooked है और ना ही कच्चा है। तो आप इस बटर पेपर को ऐसे निकाल दें

 

sponge cake

 

और इसके बाद हम इसे फ्लिप कर लेंगे।

 

biscuit cake recipe in Hindi

 

तो जब भी आपको केक खाने का मन हो और घर पर बिस्कुट पड़ा हुआ है, तो दूध, चीनी और इनों डाल के आप ऐसे कोई भी केक आसानी से बना सकते हैं और यहां पर यह देख सकते हैं की, जैसे क्रिसमस वाला केक मिलता है वैसे ही ये केक दिख रहा है। अगर आपके पास कोक पाउडर नहीं है तो आप इसके बिना भी इसे बना सकते हैं। जैसे इस वाले केक में ना, ना मैंने घी तेल इस्तेमाल किया है ना ही कोक वाला पाउडर, बस बिस्कुट इस्तेमाल किया है दूध और चीनी और इनो डाल के इसे बेक कर लिया है। तो बहुत बार ऐसा होता है की हमारे पास कोक पाउडर या बेकिंग पाउडर नहीं है तो आप ऐसे इस biscuit cake recipe in Hindi को बना सकते हैं।

 

square cake recipe in Hindi

 

यह केक भी उतना ही सॉफ्ट रहता है। तो Biscuit cake recipe in Hindi वाला केक जो है वह अनकूक नहीं रहता है क्योंकि बिस्कुट पहले से ही पका हुआ रहता है तो हमने इसमें दूध-चीनी डाल के बस इसे बेक किया है

 

square baked cake

 

तो है ना आसान biscuit cake recipe in Hindi को बनाना कोई टेंशन नहीं है की कच्चा है, ओवर कुक हो गया है, ये सामान लावो या वो सामान लावो ऐसे कुछ भी मेहनत नहीं करनी है और दिखने में जितना कलरफुल लग रहा है खाने में उतना ही टेस्टी होता है। तो आप इस रेसिपी को जरूर ट्राई करें और ट्राई करने के बाद रेसिपी पसंद आए तो कमेंटकरना ना भूले आपके कमेंट ही हमें आपतक पहुंचाते है ।

Leave a Comment