cheese paratha recipe in hindi

पराठे तो हम सभी अपने घर में बनाते है लेकिन चीज़ पराठे का नाम सुनते ही बच्चे बेहद खुश हो जाते है बच्चो का फेवरेट पराठा होता है ये । तो आज हम बहोत ही आसानीसे चीज़ पराठा बनाने वाले है। यह मेरे बच्चों का फेवरेट है मई अक्सर इसको श्याम में बनाकर देती हूं या फिर टिफिन बॉक्स में डालकर देती हूं, तो आप यह जरूर ट्राई करिएगा। आपके बच्चों को भी यह बहुत पसंद आएगा। तो आइये बनाते हैं cheese paratha recipe in hindi ।

 

cheese paratha recipe in hindi को बनाने में लगनेवाली सामग्री | Ingredients require to make cheese paratha recipe in hindi

 

सामग्री

प्रमाण

गेहू का आटा2 CUP
चकला1
पानीआपके हिसाब से
नमक स्वाद के अनुसार
पैन1
ओलिव आयल या बटर आपके हिसाब से
बारीक़ कटा हुआ प्याज½ कप
शिमला मिर्च ½ कप
पत्ता गोबी ½ कप
इटालियन सीज़्ज़लिंग1 चम्मच
चिल्ली फलैक्स1 चम्मच
grated mozzarella cheese2 कप
लकड़ी का बेलन और चकला1-1

 

 

इसे बनाने के लिए हमें चाहिए होगा दो कप गेहूं का आटा, थोड़ा सा नमक और आटा गूथने के लिए थोड़ा पानी

 

flour, water, and salt

 

सबसे पहले हम आटे में नमक डालेंगे और इसको अच्छे से मिलाएंगे

 

add salt

 

और अब हम इसमें थोड़ा-थोड़ा करके पानी डालेंगे और सॉफ्ट आटा गूथेंगे।

 

add water

 

हम इसमें थोड़ा-थोड़ा करके पानी जरुरत के हिसाब से डालेंगे। यहां पर ध्यान रखिएगा की आप अच्छा सॉफ्ट आटा गुंथे नहीं तो पराठा बेलते समय फट जाएगा। आप आटे को इस तरह से हाथ से दबाकर गुंथे जिससे आटा स्मूथ और सॉफ्ट बनेगा।

 

making a dough

 

यह cheese paratha recipe in hindi बनाने में काफी आसान होता है और अगर आपके पास आटा तैयार है तो इसको बनाने में सिर्फ पंद्रह मिनट का टाइम लगता है। मैं चीज पराठा अक्सर अपने बच्चों को टिफ़िन में डाल कर देती हूं इसके लिए मैं स्टफिंग और आटा रात को ही तैयार करके फ्रिज में रख देती हूं और सुबह पराठा बनाकर पैक कर देती हूं। यह देखिए आटा तैयार है हम इसको ढककर बीस मिनट के लिए छोड़ देंगे और तबतक हम स्टफ़िंग तैयार करके लेते है।

 

cover the dough

 

इसके लिए मैंने पैन को मीडियम फ्लेम पर गरम करके लिया है मैं। इसमें थोड़ा सा तेल डालूंगी

 

add oil

 

और इसमें आधा कप महीन कटा हुआ प्याज डालेंगे,

 

chopped onion

 

इसको अच्छे से मिलाएंगे और प्याज को हल्का सॉफ्ट कर लेंगे। यहां पर हमें प्याज को बहुत ज्यादा गलाना नहीं है या ज्यादा ब्राउन करने की जरूरत नहीं है। इसे हल्का सा इस तरह का गुलाबी और सॉफ्ट करना है।

 

make brown color of the onion.

 

अब हम इसमें एक चौथाई कप महीन कटी शिमला मिर्च

 

Capsicum

 

और आधा कप महीन कटी पत्ता गोभी डालेंगे।

 

cabbage

 

थोड़ा सा नमक डालेंगे। नमक कम ही डालें क्योंकि चीज में भी नमक होता है। इसमें हाथ से क्रश कर के थोड़ी सी इटालियन सीज़निंग और चिल्ली फ्लेक्स डालेंगे।

 

Italian sizzling chili flex and salt

 

इनको अच्छे से मिलाएंगे और सब्जियों के ड्राई होने तक भूनेंगे जिससे की पराठे बेलते समय मॉइस्चर की वजह से फटे नहीं। आप यहां स्टफिंग में कसी हुई गाजर, महीन कटी हुई बींस, ऑलिव्स और हरा प्याज भी डाल सकते हैं।

 

mix well all vegetables

 

पर यहाँ पर ध्यान रखियेगा की सब्जियां बिल्कुल महीन कटी हो जिससे पराठे आसानी से बेलेंगे। अब सब्जियां भूनकर तैयार है। हम इन्हे बाउल में निकालेंगे और सब्जियों को पराठे बनाने से पहले ठंडा कर लेंगे।

 

cheese and stuffing

 

अब सब्जियां ठंडी हो गई है। हम इसमें करीब दो कप चीज डालेंगे।

 

cheese add

 

मैंने आज यहाँ पर grated mozzarella cheese का यूज़ किया है और अब इसको अच्छे से मिला लेंगे।

 

mix cheese and stuffing

 

यहाँ जो पराठे है वो cheese paratha recipe in hindi के पराठे है, इसीलिए हम इसमें काफी सारा चीज़ मिलाएंगे। अब यह तैयार है हम इसको अलग रखेंगे और आइये अब पराठा बेलते हैं।

 

dough with Atta

 

इसके लिए हम सूखा आटा हाथ में लेंगे और आटे को फिर से गूथेंगे और अब एक लोई बनाएंगे। अब हम थोड़ी बड़ी लोई बनाएंगे जिससे कि पराठों में ज्यादा स्टफिंग भर सके और वह बेलते समय फटे नहीं। हम इसको सूखे आटे में डिप करेंगे और इसको बेल लेंगे।

 

dip dough in Atta

 

अब हम इसमें अच्छी मात्रा में बिच में स्टफ़िंग डालेंगे

 

add stuffing in roti

 

PLEASE ALSO READ: paneer paratha recipe in Hindi | पनीर पराठा बनाये 30 मिनट मे

 

और इसको चारो तरफ से फोल्ड करेंगे और हल्के हाथों से दबाएंगे जिससे कि आपस में अच्छे से चिपक जाए।

 

cover the stuffing

 

आप यह पराठे किसी भी शेप में बना सकते हैं पर आज मैं स्क्वायर शेप के पराठे बनाऊंगी। जो बच्चों को बहुत पसंद आते हैं और अब हम इसको सूखे आटे में डिप करेंगे और हल्के हाथों से बेलेंगे।

 

make a paratha

 

आप इसको रोल करने की कोशिश ना करें। बस इसको हल्के हाथों से बेले। अब ये बेलकर तैयार है। हम हाथों से थोड़ा सा दबाकर इसका स्क्वायर शेप देंगे।

 

square cheese paratha

 

यह देखिए ये cheese paratha recipe in hindi तैयार है आइये इसे सेकते है। इसके लिए मैंने तवे को मेडिअम हीट पे गरम किया है। पराठे को इस पर डालेंगे और थोड़ी देर सीखने देंगे।

 

roasting paratha on pan

 

जब आप देखेंगे कि नीचे से सीख गया है और इस पर हल्के से ब्राउन स्पॉट्स सा गए हैं। इसको पलट देंगे और इस पर थोड़ासा तेल डालेंगे।

 

add oil on cheese

 

मैंने यहां पर ओलिव ऑयल का यूज़ किया है। आप चाहे तो इसको घी या बटर से भी सेक सकते हैं। इसको हल्के हाथों से चमचे से दबा देंगे और इसको पलट देंगे और थोड़ा सा तेल डालेंगे और सीखेंगे।

 

flip and add oil on cheese

 

मैं इसको साइड पर हल्का सा दबाकर सेके जिससे इसके साइडस अच्छे से पक सेके। हम इसको कई बार पलट कर सकेंगे जिससे की चारों तरफ से एक साथ पक सके। यह देखिये ये अच्छे से सेक गया है अब इसे आंच से हटा देंगे।

 

roasted cheese paratha recipe in hindi

 

तो आपके बच्चों को शाम को नाश्ते में कुछ खाने का मन हो तो आप उनको यह चीज पराठा जरूर बनाकर खिलाइएगा और इसको आप चटनी, कैचप या फिर अचार के साथ सर्व कर सकते हैं और मुझे कमेंट सेक्शन में बताइएगा कि ये cheese paratha recipe in hindi आपको कैसा लगी।

Leave a Comment