अफगानी चिकन ग्रेवी रेसिपी बनाने की विधि | afghani chicken gravy recipe

दोस्तों आज हम बनाएंगे afghani chicken gravy recipe वो भी ग्रेवी के साथ। आप लोग हमेशा होटल में ही जाके अफगानी चिकन खाते होंगे और मेहेंगे बिल देते होंगे लेकिन आज हम ये रेसिपी घर पर ही बनायेगे और हम जो भी चिकन के डिशेस खाते हैं उनमें चिकन अफगानी का अपना एक बहुत ही अलग और यूनिक टेस्ट होता है तो ऐसा बढ़िया चिकन अफगानी बनाने के लिए इस आर्टिकल को अंत तक पढ़े।

 

अफगानी चिकन को बनाने के लिए लगनेवाली सामग्री | Ingredients for afghani chicken gravy recipe

 

सामग्रीप्रमाण
चिकनएक किलो
प्याज2 Medium
अदरक1 Inch
लहसुन10-15 Cloves
हरी मिर्च 2 ( or more as per taste)
धनिया 1 Cup
दही 400gm
ताजा दूध के साथ मलाई 400gm
काली मिर्च का पाउडर 1 Tbsp
कसूरी मेथी 1.5 Tbsp
गरम मसाला 1.5 Tbsp
चाट मसाला 1 Tbsp
लेमन जूस 2 lemon
रिफाइंड ऑइल 250ml
हरी इलाइची 2
लौंग 4 For Smoky Flaour
कोयला 2 inch
बटर1/2 Tbsp

 

चिकन अफगानी बनाने के लिए हमने एक किलो चिकन लिया है,

 

chicken 1 kg

 

जिसमे हमने प्याज ली है, अदरक ली है लहसुन और हरी मिर्च ली है।

 

onion ginger garlic and green chili

 

कुछ धनिया की पत्तियां भी ली हैं हमने और यह हमने दही लिया है

 

green coriander      curd

 

यह हमने मलाई और दूध यह दोनों एक साथ लिया है।

 

cream and milk

 

नमक हम अपने स्वाद के हिसाब से एडजस्ट कर लेंगे।

 

salt

 

काली मिर्च का पाउडर है और यह कस्तूरी मेथी ली है।

 

black pepper powder      kasuri methi

 

तो सबसे पहले एक मिक्सर में हम प्याज, अदरक, लहसुन की लगभग पंद्रह कलियां डाल देंगे। दो हरि मिर्च हमने यहाँ पे ली है आप चाहे तो ज्यादा भी ले सकते हैं।

 

mixer with onion

 

और इसके बाद हम इसका पेस्ट बनाएंगे उससे पहले हम इसमें धनिया पत्ती डाल देंगे।

 

coriander mix

 

यह देखिए मैंने इसका पेस्ट बना लिया है।

 

gravy spices

 

अब इसके बाद हम उसी जार को धोकर या वैसे ही आप चाहे तो इसमें दही डाल लीजिए उसके बाद यह दूध और मलाई हम इसमें डालेंगे और इसे मिक्स कर लेंगे ये मैंने इसे मिक्स कर लिया है।

 

milk and cream

 

afghani chicken gravy recipe को मैरिनेट कैसे करते है?

 

अब हम चिकन को मैरिनेट करेंगे उसके लिए हमने पहले ये पेस्ट डाल दिया है

 

chicken marinate

 

उसके बाद हमने इसमें दूध और दही का जो मिक्सर बनाया था वो इसमें ऊपर से डाल दिया है।

 

chicken marinate with curd and milk

 

इसके बाद हम इसमें लगभग एक टेबल स्पून नमक डालना है। काली मिर्च (black peeper) डालेंगे ऊपर से इसमें और कस्तूरी मेथी भी डाल दी है और यह हमने डेढ़ चम्मच गरम मसाला और एक चम्मच हमने इसमें चाट मसाला डाल दिया है।

 

chat masala with chicken

 

उसके बाद इन सारी चीजों को हम अच्छी तरीके से मिक्स कर लेंगे। यह देखिए सारी चीजों को मिक्स करने के बाद हम इसमें दो नींबू का रस निचोड़ देंगे। यह हो गया हमारा दो नींब का रस।

 

 

क्या हम afghani chicken gravy recipe को पैन ते फ्राई कर सकते है क्या ?

 

इसे भी आप एक बार अच्छी तरी के से मिला लेना है इसके बाद आप चाहे तो इसे आप मैरिनेट कर सकते हैं लेकिन अगर आपको फटाफट और जल्दी से चिकन बनाना है तो हम इसे इमीडीएटली भी फ्राई कर सकते हैं। ये मैंने यहाँ पर एक पैन चढ़ा दिया है एक चौड़ेे बेस का पैन चढ़ाया है अब इसमें रिफाइंडल ऑइल डालें

 

pan for chicken

 

और चिकन को फ्राई करने से पहले हम चिकन के पीस को मैरीनेशन से बाहर निकालेंगे और ऐसे थोड़ा सा इसे झटक कर हम इसमें से जो मैरिनेशन है उसको थोड़ा हटा देंगे नहीं तो यह फ्राई करते समय तेल में जल जाएगा। तो इसमें से मैंने चिकन के पीसेस निकाल लिए है और अब इन्हें हम फ्राय करेंगे।

 

Marination chicken

 

तेल बिल्कुल गरम होना चाहिए, फ्लेम हाय होना चाहिए और उसके बाद हम चिकन को इसमें फ्राई होने के लिए डालेंगे डालते ही बिल्कुल यह इ्मीडिएटली फ्राई होना चाहिए। इसके लिए आपका तेल बिल्कुल गरम होना चाहिए। ध्यान रखें अगर यह तेल थोड़ा भी कम गरम होगा तो चिकन पानी छोड़ देगा और आपका जो चिकन है वह वैसा क्रिस्पी नहीं होगा और वैसा कलर नहीं आएगा जैसा आपको चिकन अफगानी में चाहिए।

 

fry chicken on pan

 

तो अभी आप इसे पलट के देख लेना और यह देखिए फ्लेम बिल्कुल हाई है तो यह देखिए आप इस पर इमीडिएटली जो फर्स्ट पीस डाला था हमने उसके ऊपर कलर बढ़िया आ गया है और ऐसे ही हम इसे चलाते हुए सारे पीसेस को अच्छे से फ्राई करेंगे। थोड़ा समय लगेगा इसे हम अच्छी तरीके से फ्राई कर लेंगे बिल्कुल बढ़िया गोल्डन ब्राउन कलर आ जाना चाहिए चिकन के ऊपर और उसके बाद ही हम चिकन को निकालेंगे। तो आप इसे ऐसे अलटते-पलटते हुए चिकन को आप फ्राई करें इससे आपका चिकन ऑलमोस्ट 80% प्रतिशत तक कुक भी हो जाएगा और बहुत ही बढ़िया इसमें कलर भी आएगा, यह पीस भी नीचे से बिल्कुल बढ़िया ब्राउन हो गया है। इसको हर तरफ से आप फ्राई करें। यह देखिए हमारा चिकन बिल्कुल तैयार है। अब इसे हम अलग प्लेट में निकाल लेंगे। अब हम इन पीसेस को फ्राई करके निकाल लेंगे और अब जो बाकी बचा हुआ चिकन है उसे भी हम सेम प्रोसेस से फ्राई कर लेंगे। यह हमारा सारा चिकन फ्राई होकर तैयार हो गया है।

 

fried chicken

 

अब हम अपनी ग्रेवी बनाएंगे। आप देखिए कि afghani chicken gravy recipe को कितना बढ़िया खूबसूरत कलर आया है। आप चाहे तो इसे आप ऐसे भी खा सकते हैं। इसका बहुत बढ़िया टेस्ट होगा। चलिए अब हम ग्रेवी तैयार करते हैं, ग्रेवी के लिए हम एक बड़ी कढ़ाई चढ़ाएंगे या बड़ा पैन चढ़ाएंगे और उसमें हम वही तेल इस्तेमाल करेंगे सीवाय जो नीचे जले हुए मसाले हैं उनके। उसको आप ध्यान रखें की वो आपके तेल में ना जाए तो ये इसे मैं हटा देता हूं।

 

remining oil for cooking

 

तेल को थोड़ा गरम हो जाने दीजिये वैसे तो यह तेल गरम ही है,

 

oil for cooking chicken

 

Afghani chicken gravy recipe कैसे बनाते है ?

 

इसमें दो हरि इलायची और चार लौंग डालेंगे मसाले जब थोड़ा क्रैकल हो जायेंगे तो उसके बाद जो हमारा मरिनेशन का पेस्ट था वो सारा का सारा पेस्ट हम इसमें डाल देंगे। जो बचाा हुआ पेस्ट है  उसमें थोड़ा सा पानी मिलाकर इसमें दाल देंगे। यह देखिए इसे अच्छी तरीके से धुलकर डालिए, इसे बिल्कुल भी वेस्ट ना करे।

 

spices fried in oil

 

बहुत ज्यादा पानी ना डालें। थोड़ा पानी डालकर ही उसे अब जो बचा हुआ मैरीनेशन है वो भी इसमें दाल दीजिए। अब हम इसे पकाएंगे  इसे आप चलाते हुए थोड़ी देर तक पकाए। यह देखिए यहाँ बिलकुल डिफरेंट ग्रेवी होगी। यह आपको देखने से और खाने से और अरोमा से ही आपको पता चल जाएगा की यह एक डिफरेंट ग्रेवी है, जो बाकी चिकन की रेसिपीस आप खाते हैं।

 

तो इसे हम लगभग पाँच मिनट तक चलाते हुए ऐसे पकाएंगे। तो पहले आप इसे हाय फ्लेम पर कुक करें ताकि इसका जो इसमें जो पानी है और जो मॉइस्चर है, वह सारा उड़ जाए और हमारा जो हमारी जो ग्रेवी है, वो थोड़ी पक जाए। यह देखिए यह बॉईल होना शुरू हो गया है। कितना बढ़िया कलर है इसका और यह देखिए जब इसका थोड़ा पानी कम हो जाएगा उसके बाद आप ध्यान रखें ये जो ग्रेवी है, थोड़ी उछलनी शुरू हो जाएगी तो ये आपके बॉडी पर भी आ सकती है, आप जल सकते हैं तो इसलिए ध्यान रखें ,क्योंकि इसमें दही है।

 

ALSO READ: Chicken Biryani Recipe in Hindi | चिकन बिरयानी रेसिपी इन हिंदी को घर पर बनाएं

 

तो इसके बाद हम क्या करेंगे हम इसे ढक देंगे और ढककर अब हम फ्लेम को थोड़ा मीडियम कर देंगे। लगभग पाँच मिनट के बाद मैंने इसे खोला है और ये देखिए ये और थोड़ा ड्राई हो गया है लेकिन अभी भी इसमें थोड़ा मॉइस्चर है क्योंकि अभी भी इसमें थोड़ा उछाल आ रहा है मसाले में। तो इसे एक बार चलाएंगे और उसके बाद दोबारा से इसे ढककर पाँच मिनट तक मीडियम लो फ्लेम पर कुक करेंगे। लगभग पाँच मिनट कूक करने के बाद ये देखिए ढक्कन हटा कर देखते हैं अब देखिए हमारे जो मसाले है वो उछलना बंद हो गए है।

 

और हमारे मसाले से मॉइस्चर और पानी भी बिल्कुल गायब हो चुका है। अब इसमें जो आपको दिखे रहा है वो आपका तेल है, मसाले का तेल है, मलाई का है, दूध का है और आपने जो तेल इस्तेमाल किया है वह है।

 

spices for chicken recipe

 

अब इसमें पानी बिल्कुल भी नहीं है जब यह मसाले उछलना बंद हो जाए तो आप समझ लीजिए की आपकी afghani chicken gravy recipe मसाला बिल्कुल रेडी। तो अब हमारा मसाला बिल्कुल रेडी है। अब हम इसमें थोड़ा पानी डालेंगे। 70 से 80 ml इसमें पानी डालें।

 

 

बहुत ज्यादा पानी ना डालें क्योंकि चिकन अफगानी की ग्रेवी बहुत रनिंग नहीं होती है। यह जितनी ठीक होगी उतनी आपको बढ़िया लगेगी और इसे दो मिनट तक बॉईल कर देंगे। कितनी बढ़िया ग्रेवी तैयार हुई है, आपके मसाले बिल्कुल पककर तैयार हो गए थे और उसके बाद आपने इसमें पानी डाला है। यह देखिए कितना खूबसूरत कलर और टेक्सचर है आपकी ग्रेवी का। तो अब ये देखिए की इसमें बॉईल आ गया है, इसके बाद हम इसमें चिकन के पीसेस डाल देंगे। एक-एक करके आप इसमें चिकन के पीस डालते जाएं।

 

fried chicken in oil

 

यह देखिए इसे अच्छी तरीके से आप ग्रेवी में चिकन के पीसेस को मिक्स कर ले मैंने इन सब को अच्छी तरीकेसे मिक्स कर लिया है। मैंने दो मिनट तक इसे ऐसे ही पकने दिया है। यह देखिए इसे दो मिनट पकाने के बाद एक बार मैंने इसे चलाया है मैंने और उसके बाद हम क्या करेंगे, हम इसमें बीच में एक कटोरी में कोयले को गैस पर गरम करके कटोरी में रखेंगे और उसके ऊपर दो हरि इलायची और थोड़ी लौंग दो या एक डाले। उसके ऊपर हम यह बटर डाल देंगे और जैसे ही आप इसके ऊपर बटर डालेंगे इसमें से धुआं निकलना शुरू होगा

 

afghni chicken gravy recipe

 

और उसके बाद हम इसे ढक देंगे और गैस को हम ऑफ कर देंगे। अब इसे लगभग पाँच मिनट, सात मिनट, दस मिनट, पंद्रह मिनट जितनी देर चाहे आप इसमें छोड़ दें और उसके बाद जब आप खोलेंगे धुआं निकालना बंद हो चुका होगा। आप कटोरी को हटा दीजिए इससे आपकी ग्रेवी में बहुत बढ़िया टेस्ट आएगा और यह देखिए अभी इसे हम सर्व कर देते हैं।

 

afghani chicken gravy recipe

 

यहाँ देखिये आपका afghani chicken gravy recipe बिल्कुल बनकर तैयार है आप इसे नान के साथ, रोटी के साथ और अगर आप चाहे तो इसे चावल के साथ भी खा सकते हैं। शानदार अफगानी चिकन बनकर तैयार है आज की रेसिपी अगर आपको पसंद आई हो तो इसे लाइक करना, कमेंट करना और शेयर करना ना भूले।

Leave a Comment